रामपुर, अगस्त 19 -- मधुकर गांव निवासी चेतराज ने गांव के ही चिरंजी, नगर के मोहल्ला नालापार निवासी फरजंद, चतरपुर गांव निवासी गुड्डू और मोहल्ला कानूनगोयान निवासी निजाम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 16 अगस्त को आरोपियों ने उसके खेत से सौ यूकेलिप्टस के पेड़ चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि आरोपी चिरंजी, फरजंद और गुड्डू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तब आरोपियों ने चोरी कबूल की और उनकी निशानदेही से चोरी किए गए पेड़ 45 लट्ठे बरामद हुए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...