गौरीगंज, मई 18 -- जगदीशपुर।कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे गोसाईं पलिया पश्चिम निवासी वीरेन्द्र गिरि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 मई की रात साढ़े आठ बजे वह खेत की सिंचाई कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में उसके विपक्षी ने अपनी पत्नी व मां के साथ मिलकर उस पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे उसे काफी चोटें आई। अपना इलाज कराने के बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी रवीन्द्र गिरि, उसकी पत्नी निर्मला व मां यशोदा देवी के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...