अमरोहा, अक्टूबर 30 -- डिडौली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में खेत से लौट रहे दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पति गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता मीरा पत्नी चिरंजी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 20 अक्तूबर की शाम उनके पति चिरंजी खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के लोकेश ने अपनी बाइक ट्रैक्टर के आगे लगा दी और गाली गलौज करने लगा। जब चिरंजी ने विरोध करते हुए लोकेश के पिता शिवचरण से बेटे को समझाने के लिए कहा तो शिवचरण आग बबूला हो गया और मारपीट पर उतर आया। शोर सुनकर चिरंजी का भाई यशपाल, उसकी पत्नी पुष्पा और मीरा मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। इसी दौरान आरोपी पक्ष से परिवार के सोमपाल...