पीलीभीत, सितम्बर 7 -- माधोटांडा। खेत से लौट रहे ग्रामीण को कुछ लोगों ने रास्ते में रोक लिया। जान से मारने की नियत से हमला करते हुए बुरी तरह से मारा पीटा। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव ढकिया केसरपुर के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपना ख्खेत देखकर वापस आ रहा था। इसी बीच पास के गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया। लोहे की राड और अन्य हथियारों के अलावा जानलेवा हममला करते हुए बुरी तरह से मारापीटा। चीख पुकार पर आसपास के लोगों के आने पर सभी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने इसमें गांव चकपुर के रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ लाली और राम औतार यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...