संभल, फरवरी 26 -- थाना क्षेत्र के बसीटा गांव में खेत से घर लौट रहे किसान पर चार लोगों ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपियों ने न केवल लाठी-डंडों से मारपीट की, बल्कि अवैध तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बसीटा गांव के रहने वाले श्यौराज सिंह मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेत में सिंचाई कर घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही बबलू, अरविंद, रोहित और अंशु ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब किसान ने विरोध किया तो चारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया और धमकी दी कि अगर विरोध किया तो जान से मार देंगे। हमले के बाद घायल किसान ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बबलू, अरविंद, रोहित और अंशु के खिलाफ विभिन्न...