बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- चंडी थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव में हुई घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव में खेत से लौट रहे किसान को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी गोगू यादव के पुत्र बृहस्पति यादव को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि वे खेत में धान पीटकर खाना खाने के लिए घर आ रहे थे। तभी गांव के ही सूरज यादव समेत चार अन्य लोग व 10-15 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों को देखकर वे भागने लगे। तभी सूरज ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी है। गोली मारने के बाद सभी बदमाश फरार हो गये। ग्रामीणों की मदद से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है...