कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बेरौचा गांव की सरोज देवी पत्नी दशरथ ने बताया कि 20 जुलाई को वह खेत से धान लगवाकर घर लौट रही थी। रास्ते में गांव की ही कुसुम देवी मिल गई और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर अपनी बेटी शर्मीला व पड़ोसन रोशनी पत्नी रोशन के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। कौशाम्बी थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...