बस्ती, फरवरी 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में एक 11 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी की वारदात सामने आई है। खेत से घर लौट रही बालिका को बाइक सवार दो युवकों ने रास्ते में रोक लिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पिता मौके पर पहुंचे तो बालिका की पिटाई कर दी। ग्रामीणों को जुटता देख दोनों आरोपी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेने के साथ ही केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जांच एसआई हनुमान प्रसाद को सौंपी गई है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि उनकी 11 वर्षीय बेटी गन्ने की पत्ती लेकर खेत से मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे घर लौट रही थी। इस दौरान आरोपी ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की। शोर सुनकर मौके पर खुद पहुंच गया तो आरोपितों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी। बेटी...