लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- रमियाबेहड़, संवाददाता। क्षेत्र के मजरा परौरी के गुलरीपुरवा गांव में खेत से काम करके लौट रहे किसान कृष्णा लोधी की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह रास्ते में ही गिर पड़े। ग्रामीण उन्हें आनन-फानन में घर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। कृष्णा लोधी मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनका इकलौता बेटा हरियाणा में मजदूरी कर परिवार की मदद करता है। घटना के समय पत्नी और बेटा दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग बताते हैं कि घर की माली हालत पहले से ही ठीक नहीं थी, अब मुखिया के जाने से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...