बदायूं, अगस्त 14 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव अकौली में दो दिन पहले खेत पर गया एक युवक अचानक से लापता हो गया। परिवार के लोगों ने उसको काफी तलाश किया, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव निवासी दुष्यंत कुमार पुत्र ऋषीपाल पुलिस को बताया कि उसका 27 वर्षीय भाई विपन सोमवार की शाम धान की फसल को देखने के लिए खेत पर गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसको इधर-उधर काफी तलाश किया। मगर उसका कोई पता नहीं लग सका है। दुष्यंत कुमार ने मंगलवार की शाम युवक की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...