नोएडा, सितम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति ने जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव में स्थित अपने खेत से मिट्टी चोरी करने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद स्थित साहूपुरा गांव के रहने वाले धर्मपाल ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित धर्मपाल के मुताबिक जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव में उसकी जमीन है। पीड़ित का आरोप है उसे पता कि उसके खेत से अवैध खनन कर मिट्टी चोरी की गई है। पीड़ित ने इस मामले में सत्यपाल, राहुल और चंद्रवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...