बलिया, जून 11 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बकरी चराने से मना करने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर युवक की एक आंख को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मामले में बैरिया पुलिस ने घटना के दो दिन बाद मंगलवार की रात को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी 20 वर्षीय सूरज कुमार का आरोप है कि बीते रविवार को गांव के ही मनोज राम के पुत्र बिट्टू, कृष्ण कुमार व अनीस की बकरी हमारे खेत में लगी फसल को चर रही थी। बकरी को खेत से भगाने पर नाराज होकर तीनों भाइयों ने हमें पकड़कर बुरी तरह पीटा और डंडे से मारकर मेरी एक आंख जख्मी कर दी। सूरज के अनुसार घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दे दी थी। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात को मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्...