लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखीमपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के शारदानगर वन रेंज के सकेथू-डीहपुरवा रोड पर रविवार दोपहर खेतों से निकला सियार राहगीरों पर झपट पड़ा। उसने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों को नकहा सीएचसी पहुंचाया गया। सभी की हालत सामान्य है। इसके बाद गन्ने के खेत में जा छिपा। नाराज गांववालों ने सियार को खोजा और खेत में ढूंढकर मार डाला। रविवार को बालूडीहा मार्ग से सटे खेतों से अचानक एक सियार निकल आया। सियार ने वहां से गुजर रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में घायल लोग गिरते-पड़ते भागे। इसी के साथ गांव में तेंदुआ आने की खबर पहुंच गई। सियार ने जगदेयी पत्नी जगदीश, लक्ष्मी पत्नी सुभाष, अंकुश पुत्र अमृत लाल, निवासी गुलरीपुरवा थाना शारदानगर व विनोद कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी सकेथू थाना खीरी को घायल किया और गन्ने क...