लोहरदगा, फरवरी 21 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के बढमारा गांव में खेत में लगे दो किसानों का तीन सिंचाई मशीन को अज्ञात चोरों ने गुरुवार के देर रात चोरी कर गायब कर दिया। किसान ईश्वर भगत का दो मशीन एक समरसेबल और एक वन एचपी का मशीन वही धनेश्वर भगत के खेत में सिंचाई के लगे मशीन तार सहित चोरों ने गायब कर दिया। जिससे किसान काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...