हाथरस, जून 9 -- - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी पत्ती बनारसी का मामला हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी पत्ती बनारसी निवासी युवक के साथ खेत से लौटते वक्त नामजदों ने मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को परिजन पुलिस के पास लेकर पहुंचे। यहां से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी पत्ती बनारसी निवासी संजीव पुत्र एदल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि वह अपने खेतों से घर आ रहा था, तभी गांव के नामजदों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडा, सरिया से गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर बेटा विश्नू बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी घेर के बरामदे के झीने में बैठकर चिलम शराब पीते हैं, मना करने पर रंजिश ...