ललितपुर, फरवरी 27 -- खेत से घर लौट रहे युवक को पीटा ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरधा निवासी शिवपाल सिंह पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि बीते रोज उसका पुत्र रविंद्र उर्फ़ छोटू राजा खेत से घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में ही विपक्षी बल्लु पुत्र मुल्ले, शोभाराम पुत्र जिजयाबाई, हरीराम पुत्र मुल्ले, राजधार पुत्र छक्के, राजेंद्र पुत्र कल्लू, बबलू पुत्र मुल्ले, राजा पुत्र खलक सिंह आदि ने उसे दबोच लिया और जमकर गाली गलौज की। विरोध पर इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों से उसको अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी। - लोहे की राड से किया हमला ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला खरवाचपुरा में रहने ...