रुद्रपुर, जुलाई 23 -- किच्छा। धान के खेत में घुसी गाय को निकालने पर गाय के मालिक ने किसान के साथ मारपीट की। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी व उसकी मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बलवीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम हसनपुर चाचर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार को उसने अपने खेत में एक गाय को धान खाते हुए देखा। इस पर उसने गाय को खेत से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि तभी गाय का मालिक व उसकी मां आ गई। वह बलवीर को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने बलबीर के ऊपर लोहे के पंच से वार कर दिया। इस घटना में बलवीर के सिर पर चोट लगी। आरोपी ने बलवीर पर तलवार से भी वार करने का प्रयास किया। जिसमें बलवीर बाल-बाल बच गया। बलवीर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दु...