बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र में चोरी की दो घटना सामने आई है। अलग-अलग जगहों से मोबाइल फोन और चोर इंजन उठा ले गए। पुलिस ने दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थाना क्षेत्र के लोनहा गांव के अमित चौधरी ने ई-एफआईआर में बताया कि अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर बेडरूम से मोबाइल फोन लेकर भाग गया। वहीं दूसरी वारदात देवडाड़ बफासला गांव में हुई। इसी गांव के देवेन्द्र सिंह के खेत से फील्ड मार्शल इंजन और अनुज सिंह के खेत में लगा लिस्टर इंजन चोरी कर लिया गया। थानेदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थलों के आसपास छानबीन कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...