बस्ती, जून 3 -- बस्ती। किसानों को सिंचाई के बेहतर सुविधा, जमीन का जल स्तर बढ़ाने और किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप के तहत 49 लघु तालाब की खुदाई होगी। यह तालाब भूमि संरक्षण विभाग तैयार कराएगा। यह जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी (बीएसए) डॉ. राजमंगल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 29, अनुसूचित के लिए एक और पहले से ड्रिप व स्प्रिंकलर लगाने वाले 19 किसानों को लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीएसए डॉ. राजमंगल चौधरी ने बताया कि इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर लाभ ले सकते हैं। तालाब लाभार्थी का चयन पहले आने पहले पाने के आधार पर किया जाएगा। खेत तालाब निर्माण के लिए सरकार की तरफ से किसानों को दो किस्तों में 52 हजा...