गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के छोटी पंसरही निवासी ओमप्रकाश मौर्य (55) मंगलवार को दोपहर दो बजे खेत में पानी चलाने और खाद डालने गए थे। अचानक वह खेत मे गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें लेकर एम्स गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। ओमप्रकाश दो पुत्रों के पिता थे। दोनों बाहर रहते हैं। परिवार के लोग लड़कों के आने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार करेंगे। वह शुगर के मरीज थे। लोगों का मानना है कि उन्हें खेत मे ठंड से हार्ट अटैक आ गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...