सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- धनपतगंज, संवाददाता । थाना धनपतगंज अंतर्गत पाली गांव बुधवार को किसान के खेत मे अजगर देख ग्रामीण सन्न रह गया। सूचना पर बन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़वाकर अपने कब्जे में लिया। गांव स्थित रोहितारा तालाब के निकट सूरज विश्वकर्मा के खेत में अजगर देख भयभीत ग्रामीणों की सूचना पर गांव के प्रधान आशीष यादव ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची टीम व पुलिस की संयुक्त तीन ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में कर वन विभाग को भेज दिया। अजगर पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान आशीष यादव व अन्य ग्रामीणों ने बन व पुलिस महकमे के आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...