रुडकी, मई 3 -- बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशाहिद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संजय चौहान के गेहूं के खेत में पड़े 18 बीघा भूसे के खेत में अज्ञात कारणों से शनिवार को आग लग गई। किसी ने उनके घर सूचना दी। उन्होंने खेत में पहुंच कर देखा तो आग पूरे भूसे के ढेर में फैल चुकी थी। संजय चौहान ने बताया उन्होंने अग्निशमन की गाड़ी को सूचना दी। लगभग पौन घंटे के बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक 80 फीसदी भूसा जल चुका था। उन्होंने बताया जो भूसा बचा है वह खराब हो चुका है जिसको पशु भी नहीं खाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...