झांसी, दिसम्बर 24 -- झांसी के बामोर मंडी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक किसान के खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने बच्चों व मवेशियों को घरों में कैद किया। और स्वयं निगरानी करने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे कपड़कर अन्य जगह जंगल में छोड़ दिया है। बामोर मंडी के करीब गांव के गौरीशंकर प्रजापति का खेत है। वह खेत पर गए थे। तभी उन्होंने करीब 10 फीट लंबा अजगर तो दंग रह गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर 112 पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामकेश कुमार, अतुल कुमार, विवेक तिवारी वहां पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की टीम को बुलाया। वन विभाग की टीम ने सर्प मित्र मयंक ठाकुर की मदद ली। आनन-फानन में रेस्क्यू किया गया। कड़ी मश...