बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के करचोलिया गांव में खेत में सो रहे 63 वर्षीय सुखराम की मौत हो गई। उनके साथ खेत में सो रही पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि रात में एकाएक एक नीलगाय जैसा जानवर हम लोगों के ऊपर से गुजर गया। जिससे सुखराम के पैर और मेरे हाथ में चोट लग गई। इस वाकये से पति बहुत ज्यादा डर गए। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। कौशल्या देवी ने बगल के गांव भोपालपुर के राजू चौधरी और अन्य लोगों को बुलाया। सूचना पाकर मौके पर कप्तानगंज पुलिस भी पहुंच गई। इस बाबत थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि परिवारवालों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया। कप्तानगंज सीएचसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुखराम का बड़ा बेटा सूरज विदेश में नौकरी करता है, छोटा बेटा मनीष मुंबई में कमाता है। गांववालों की मदद से सुखराम का अंतिम संस...