बांदा, जून 25 -- बांदा। संवाददाता खेत में सोए किसान को सांप ने डस लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसकी झाड़फूंक करवाई। झाड़फूक के चक्कर में उसकी मौत हो गई। गिरंवा थानाक्षेत्र के छिबांव गांव निवासी 68 वर्षीय परदेशिया किसानी करता था। वह रविवार रात खेत में सो रहा था, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया। हालत खराब होने पर वह घर पहुंचा। परिजनों ने घरेलू उपचार किया। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे लेकर इधर-उधर झाड़ फूंक करवाते रहे। मंगलवार सुबह हालत में सुधार न होने पर घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...