शामली, मई 12 -- गांव तितारसी के जंगल में स्थित खेत मैं लगाए गए वृक्षों की सिंचाई के लिए मोटर पंप को चोरों ने चोरी कर लिया। थाना भवन नगर के मोहल्ला नवीपुर निवासी पीड़ित देशराज पुत्र इंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित का गांव तितारसी के जंगल में खेत है। खेत मैं लगाए गए वृक्षों की की सिंचाई के लिए एक मोटर पंप लगाया गया है। गत 10 मई की रात चोरों ने खेत पर लगे मोटर आदि सामान को चोरी कर लिया। मौके पर लगा इंजन पखा नाल व पाइप आदि सामान चोरी कर लिया।अपने जब अपने खेत पर पहुंचे तो घटना का पता चला। पीड़ित में थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों पर रंजीश चलते नुकसान पहुंचाने की नियत से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...