हाथरस, नवम्बर 3 -- खेत में शौच को गया सात साल का बच्चा गायब -(A) खेत में शौच को गया सात साल का बच्चा गायब - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की गोकुलधाम कॉलोनी का मामला - तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की गोकुलधाम कॉलोनी में खेत में शौच को गया सात साल का बच्चा गायब हो गया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। शहर की गोकुलधाम कॉलोनी निवासी सोमेश चंद्र सैंगर ने का सात साल का भतीजा आयुष सैंगर 31 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए खेत की ओर गया था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद भी जब आयुष का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। हाथरस गेट थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की बच्...