लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। गुड़ंबा के बेहटा में शनिवार को खेत के किनारे लगे बाड़ से करंट की चपेट में आकर बोरिंग कारीगर की मौत हो गई। परिवार वालों ने ठेकेदार दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा के दसौली निवासी काशीराम (35) बोरिंग कारीगर थे। साढ़ू राजेश ने बताया ठेकेदार आरिफ और आसिफ के साथ शनिवार सुबह काशीराम सबमर्सिबल की बोरिंग करने बेहटा गए थे। बोरिंग करने के दौरान काशीराम शौच के लिए पास के खेत में चले गए। दोपहर में आरिफ ने बताया कि काशीराम को करंट लग गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार में पत्नी कुमकुम व दो बेटियां और एक बेटा है। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेत में लगे बाड़ के करंट से मौत होने की बात सामने आ रही है। परि...