हजारीबाग, फरवरी 14 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के सीकरी ओपी अंतर्गत पतरा कला गांव में 15 एकड़ में लगे गन्ना की फसल जलकर राख हो गया। इस आगजनी से कृषकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिनके खेतो में आग लगी उनमें पतराकला गांव के कृषक हरिलाल महतो, चूरामन महतो, पोखन महतो ,लखन महतो,कारीनाथ महतो,भुआ महतो शामिल है। इस बाबत कृषकों ने बताया कि खेत से उठते धुआं और आग की लपटों को देखे तब जानकारी हुई। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जब आग पर काबू नही पाया गया तब अंततः फायर ब्रिगेड की वाहन को बुला कर आग बुझाया गया।आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अबतक नही हुई है। भुक्तभोगियों ने आपदा प्रबंधन के तहत क्षति पूर्ति के लिए अंचल अधिकारी केरेडारी को लिखित आवेदन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...