भदोही, नवम्बर 20 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पूरेराम गुलाम, खत्रीपुर गांव में बुधवार की रात शरारती तत्वों ने एक किसान के खेत में फसल की सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली पोल समेत गिरा दिया। गुरुवार को पुलिस को अवगत कराया गया। उक्त गांव निवासी जमालुद्दीन अपने खेत की सुरक्षा के लिए पोल गाडकर जाली लगाया था। गुरुवार सुबह जब वे खेत की ओर गए तो देखा कि करीब 20 से अधिक पोल जमीन पर गिरे पड़े हैं। इतना ही नहीं, पूरी घेराबंदी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। पीआरबी पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और वीडियोग्राफी कर घटना की पुष्टि की। पीआर बी पुलिस ने जमालुद्दीन को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की सलाह दी। दावा किया कि उनका करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...