श्रावस्ती, अप्रैल 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बिजली लाइन में शार्टसर्किट होने से निकली चिनगारी से खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग से खेतों में लगी 16 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसहाकला के मजरा सेमरा बैरियाकुंडी गांव के बाहर खेतों से होकर 11 हजार बिजली की लाइन गुजरी है। मंगलवार दोपहर में अचानक बिजली के तार में शार्टसर्किट होने पर निकली चिनगारी से गांव निवासी उपेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र ईश्वरदत्त चतुर्वेदी के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और गेहूं की फसल धूं धूं कर जलने लगी। उठता धुंआ देख ग्रामीण भागते हुए खेत में पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग की लपटों के आगे विवश रहे। तेज हवा चलने के क...