बहराइच, अप्रैल 25 -- बहराइच। सुजौली थाने के घुरेपुरवा गांव में गुरूवार शाम खेत में लगी आग बुझाने के दौरान किसान झुलस गया। उसे मोतीपुर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घुरेपुरवा गांव निवासी 52 वर्षीय जगदीश पुत्र सुंदर गांव के बगल में स्थित अपने खेत में गेहूं कटवाने के बाद कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक खेत में हवा के चलते गेहूं के ठूठ में आग लग गई। उसको बचाने के प्रयास में किसान जगदीश में आग में झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...