बस्ती, दिसम्बर 8 -- सल्टौआ। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कल्यानपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने खेत में बने पंप घर में रखे विद्युत मोटर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। रविवार सुबह खेत में पहुंचे किसान को घटना की जानकारी तब हुई, जब पंप घर का दरवाजा खोला। इसी गांव के किसान दीनानाथ ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात उनके खेत में स्थित पंप घर में रखा विद्युत मोटर, डीएपी खाद, कुदाल, फावड़ा, सब्बल, कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान चोर उठा ले गए। सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...