रुडकी, मई 17 -- खेत में रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में एक किसान को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के गांव बेलड़ा निवासी एक किसान तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के निकट उसका खेत है। खेत में कुछ लोग जबरदस्ती रास्ता बना रहे हैं। जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...