काशीपुर, अप्रैल 21 -- काशीपुर । दो अलग-अलग स्थानों पर खेत में रखे भूसे में आग लग गई। जिसे फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। सोमवार को शाम ग्राम परमानंदपुर में एक खेत में रखे गेहूं के भूसे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर यूनिट ने आग को बुझाया। उसके बाद सूचना मिली कि ग्राम जैतपुर में भी एक खेत में रखे भूसे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर एक फायर यूनिट मौके के लिए रवाना की गई और आग पर काबू पाया गया। दोनों स्थानों पर आग बुझाने तक भूसा जल गया था लेकिन आग को बढने से रोका गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...