हाथरस, मई 15 -- हाथरस। शहर से सटे शहर रोड नहर को बंबा के किनारे से होकर जाने वाली सड़क पर भूसे में आग लग गई। आग का बिकराल रूप खेत स्वामी मौके पर आ गए और आग पर बंबे का पानी डालने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गढ़ी तमन्ना निवासी धर्मेंद्र यादव का नहर से आने वाली बंबे वाली सड़क पर खेत है। यहीं पर उन्होंने पशुओं के लिए भूसे की बुर्जी बना रखी थी। बुधवार की दोपहर को किसी ने भूसे की बुर्जी में आग लगा दी। इस बात की जानकारी होने पर धर्मेंद्र के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोग आग में बंबे का पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वहां पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिसके बा...