रुडकी, अगस्त 13 -- ग्राम भिस्तीपुर के किसानों के खेतों में लगे नलकूपों को विद्युत सप्लाई के लिए विद्युत ट्रांसफॉर्म रखा हुआ था। मंगलवार रात किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर विद्युत पोल से नीचे उतार कर उसमें से हजारों रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया गया। विद्युत अवर अभियंता शिमायला द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम भिस्तीपुर के किसानों के खेतों में लगे नलकूपों पर विद्युत सप्लाई करने के लिए विद्युत पोल पर विद्युत ट्रांसफॉर्म रखा हुआ था। मंगलवार रात अज्ञात लोगों द्वारा ट्रांसफॉर्मर नीचे उतार कर उसमें से हजारों रुपए का कीमती सामान तेल व कॉपर आदि चोरी कर लिया गया। चोरी हुए सामान का पता उस समय लगा जब बुधवार को किसान अपने खेत में गए। किसानों द्वारा विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे...