आगरा, अक्टूबर 15 -- सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर में मंगलवार की शाम एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या के आरोप के बाद थाना पुलिस व सीओ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब चार बजे सुन्नगढी के शहबाजपुर बीच गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद थाना पुलिस पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मोहन लाल निवासी शहबाजपुर बीच के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं खेत पर काम कर रही थीं, तभी उन्हें शव दिखाई दिया। पहच...