फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक खेत में रविवार सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। वृद्ध खेत की रखवाली करने का कार्य करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव खेड़ा गणेशपुर निवासी 65 वर्षीय हेतराम पुत्र राम सहाय थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव दीदामई निवासी राजवीर सिंह यादव के खेत की रखवाली करता था। वह कई सालों से रखवाली का कार्य करता था। शनिवार को भी वह रोजाना की तरह खेत पर गया, लेकिन सुबह लोगों ने उसका शव खेत में पड़ा देखा। बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत होने के कारण आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने परिजन एवं अन्य लोगों से पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...