बिजनौर, नवम्बर 15 -- कई दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की गर्दन पर जख्म के गहरे निशान हैं, हालांकि पुलिस और ग्रामीण गले के निशान देखकर युवक की मौत गुलदार के हमले से होना मान रहे हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं राजगढ़ रेंज क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र प्रताप सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कही है । नांगल क्षेत्र के गांव तिसोतरा निवासी सुभाष तोमर का पुत्र सौरभ तोमर उम्र 30 वर्ष तीन दिन से घर से लापता था। जिसके संबंध में परिजनों ने शुक्रवार देर रात नांगल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को सौरभ का शव उसके गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया और सौरभ के घर ...