फतेहपुर, मई 20 -- अमौली। चांदपुर थाना के जहानाबाद मार्ग में मकरंदपुर मोड़ के पास 70 वर्षीय बुजुर्ग का सोमवार दोपहर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से बुजुर्ग की शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बेटे ने बताया क शुक्रवार से पिता लापता थे। तलाश की जा रही थी। गर्मी और लू लगने से मौत की आशंका परिजन जता रहे हैं। जाफरगंज थाना के उड़ंगापुर मजरे हसनपुर देवरी निवासी भगवानदीन रैदास अपने छोटे भाई गुलाब की बेटी छेद्ददी की ससुराल भटपुरवा थाना सजेती कानपुर नगर गया था। शुक्रवार को वहां से लौट रहा था। भतीजी के मुताबिक मकरंदपुर मोड़ के लिये ई-रिक्शा पर बिठा दिया था। लेकिन शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरु हुई लेकिन पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर मकरंदपुर मोड़ के पास खेतों मे बुजुर्ग का शव पड़ा म...