मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर निवासी विश्राम सिंह पुत्र शिवरतन सिंह ने शिकायत की कि 12 अक्तूबर को रामू पुत्र शेरसिंह ने अपने खेत की मिट्टी उसके खेत में डलवा दी। इसका जब उसने विरोध किया तो रामू ने गाली गलौज की और मारपीट करने की धमकी दी। डर के चलते वह अपने घर आ गया। 13 अक्तूबर को ग्रामवासी बलराम से उसने इसकी बात कही तो बलराम ने नरेंद्र को लेकर उसके खेत पर जाकर जांच की, साथ में उसके भाई घनश्याम भी थे। बलराम ने रामू और नरेंद्र से कहा कि ये मिट्टी हटा लो। इसी बीच सुधीर पुत्र नरेंद्र मौके पर आ गया। उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी बांह घायल हो गई। उसके भाई घनश्याम और उसकी पत्नी माया देवी बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मेडिकल तो कराया लेकिन रिपोर्...