बदायूं, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव बरीसमसपुर के रहने वाले श्यामबिहारी लाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके खेत में मटर की फसल में इवरान पुत्र अफरोज, हैदर पुत्र रियात अली और हाशिम पुत्र निजाकत अली ताश खेल रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने श्यामबिहारी लाल को गालीगलौज किया और लाठीडंडों से मारपीट कर घायल किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। श्यामबिहारी लाल के चेहरे, पेट और शरीर में चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...