बदायूं, दिसम्बर 8 -- सहसवान क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता में खेत में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डकारा पुख्ता की रहने वाली प्रमिला ने बताया कि उनके खेत में शिमला मिर्च की फसल लगी थी। उसके के पति और परिवार खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी गांव के ही प्रहलाद पुत्र जमुनी, अकेंद्र पुत्र प्रहलाद, दुर्वेश पुत्र चरन सिंह और विपिन पुत्र चौब सिंह पुरानी रंजिश के चलते खेत में लाठी-डंडे लेकर घुस आए। उन्होंने गंदी गालियां दी और पीडिता एवं उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...