बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुए विवाद में दो लोगो ने किसान को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर न ले जाकर प्रयागराज ले गए। बदौसा थाना क्षेत्र के भुसासी गांव निवासी 45वर्षीय उसमान बक्स पुत्र इमाम बक्स गुरूवार की शाम मवेशी चरा रहा था। उसका बैल पड़ोसी इमाम अली के खेत में घुस गया। इस पर इमाम अली ने गाली गालौज करना शुरू कर दिया। इस पर इमाम बक्स ने उसकी नुकसान की भरपाई करने को कहा। लेकिन इमाम अली नही मना इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दो लोगो ने उसे लाठी से पीट कर घायल कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे क...