जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बागमियां कुत्तूपुर निवासी 40 वर्षीय त्रिभुवन की रविवार को मौत हो गई। वह सुबह गांव के एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने गए थे। दोपहर बाद लौटते समय कुत्तूपुर के पास गिरकर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बागमियां कुत्तूपुर निवासी त्रिभुवन मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके भाई राम भुवन ने बताया की रविवार को सुबह वह घर से गांव के एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने गए हुए थे। जब वह घर लौट रहे थे तभी अचानक कुत्तूपुर के पास गिर पड़े और बेहोश हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परि...