बांदा, सितम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव मसौनी भारतपुर निवासी माया देवी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे खेत में भैंस चरा रही थी। गांव का इशहाक वहां आया। बेवहज गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। गुहार लगाने पर पति देवीदीन देवर राजनाथ व शिवनारायण दौड़े तो इशहाक का बेटा फखरुद्दीन भी आकर गालीगलौज करने लगा। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता ने बाप बेटे के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...