फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- आला अधिकारी बार-बार निर्देश दे रहे कि फरियादियों को मुख्यालय तक नहीं दौड़ाया जाए। थाना स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन इसके बाद भी कई थानों की पुलिस इस पर संजीदा नहीं। गांव के ही लोगों की मारपीट की शिकार हुई एक महिला चार दिन तक मेडिकल लिए थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज करना जरूरी नहीं समझा। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ। मामला थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव गढ़ी तिवारी का है। गांव में ही रहने वाली शीला देवी का कहना है कि उसके खेत में गांव के ही पप्पू की भैंस घुस आई। शीला ने जब पप्पू से कहा कि भैंस फसल खा रही है तो भैंस को भगाने के बजाए पप्पू, उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने शीला देवी के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मेडिकल करा थाने में गुहार ...