फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- कंपिल, संवाददाता कटिया गांव में खेत में भूसे के बंटवारे के दौरान हुए विवाद में मारपीट हो गई। पीड़ित एजाजुल की तहरीर पर गांव के ही आजाद, हारून, नूरल और तारुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एजाजुल ने पुलिस को बताया कि आजाद ने उसके खेत में बटाई पर गेहूं की फसल बोई थी। 19 अप्रैल की सुबह जब खेत में भूसे का बंटवारा हो रहा था, तभी आजाद ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आजाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आई एजाजुल की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...