कन्नौज, नवम्बर 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नकटपुर गांव के रहने वाले एक किसान के खेत में दबंगों ने पानी भर दिया, जिससे उसकी उगाई पर लिए हुए खेत में खड़ी आलू की फसल बर्बाद हो गई। पीडि़त ने जब आरोपी को उलाहना दिया, तो गालीगलौज कर जानमाल की धमकी दी। किसान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार कर लिया। नकटपुर गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने एक खेत उगाई पर लेकर उसमें आलू की फसल बोई है। 14 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे वह जब अपने खेत पर फसल देखने गया, तो देखा तुलसीपुर निवासी सतीशचंद्र ने उसके खेत में पानी भर दिया, जिससे उसकी आलू की फसल बर्बाद हो गई। जब वह उसके घर उलाहना देने गया, तो उसने और उसके परिजनों ने गालीगलौज कर जानमाल की धमकी दी। अगले दिन सुबह जब वह अपने खेत की स्थिति दे...